मुरादाबाद, फरवरी 7 -- किसी दुकान से दवाई खरीदने से ज्यादा फायदा ऑन लाइन में मिल रहा है ऐसे में लोग ऑन लाइन दवा बाजार की ओर मुड़ गए हैं। इससे दुकान खोलकर बैठे दवा विक्रेताओं को तगड़ा झटका लगा है। इसका ऑन लाइन औषधि बिक्री का दवा विक्रेताओं ने विरोध किया है। एक बैठक कर सभी दवा विक्रेताओं ने कहा कि इससे दवा विक्रेताओं के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। ज्यादा राहत के नाम पर वह ऑन लाइन दवा में तीस फीसदी तक छूट दे रहे हैं। इसका सीधा नुकसान औषधि विक्रेताओं को झेलना पड़ रहा है। ऑन लाइन दवा विक्रेताओं को कोई रिकार्ड भी मेंटेन नहीं करना पड़ता है। केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष साहित्य प्रकाश रस्तोगी, महासचिव कपिल चौधरी ने इस मामले में पुरजोर विरोध किया है। इस दौरान मेघ सिंह, एचपी सिंह, गौरव चौधरी, उदय प्रताप, हर्षवर्धन, रामविलास, धर्मवीर, पंकज क...