अमरोहा, मई 8 -- नगर पालिका परिसीमन के बाद सीमा विस्तारित क्षेत्र में संपत्तियों को कर आरोपण के दायरे में लाने के लिए इनका सर्व कराया जा रहा है। 6500 आवासीय व 1500 अनावासीय समेत करीब 8000 संपत्तियों का अब तक सर्वे किया जा चुका है। इनमें 1500 अनावासीय संपत्तियों को नगर पालिका ऑनलाइन दर्ज करेगी। शासन ने निकायों में एक अप्रैल से नई कर नियमावली लागू की है। इसमें स्वकर निर्धारण के हिसाब से सभी आवासीय व अनावासीय संपत्तियों के वार्षिक मूल्य के हिसाब से गृह कर दस से 20 फीसदी तक, जल कर आठ फीसदी और सीवर टैक्स दो फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है। शहरी आबादी में नगर पालिका की आवासीय व अनावासीय करीब 40 हजार संपत्तियां हैं। जिन्हें पालिका ने ऑनलाइन दर्ज कर नई कर नियमावली के हिसाब से गृह कर व जल कर की वसूली की तैयारी कर ली है। सीमा विस्तारित क्षेत्र में भी सं...