संवाददाता, सितम्बर 28 -- यूपी के कानपुर में हरबंश मोहाल में युवती की मेट्रोमोनियल साइट के जरिए शादी तय हुई। कुछ समय बाद उसे पता चला कि युवक हवाला और सट्टेबाजी का काम करता है। युवती ने शादी से मना किया तो आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाने लगा। वीडियो डिलीट करने के नाम पर अवैध वसूली की। परेशान होकर लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार हरवंश मोहाल युवती ने बताया कि मेट्रोमोनियल साइट के जरिए 2024 में उनकी बातचीत जालंधर में रहने वाले शम्मी कपूर से हुई थी। उसने बताया कि वह ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट का काम करता है। उसने उन्हें भी निवेश कर अच्छा मुनाफा का लालच दिया। यह भी पढ़ें- यूपी में हिस्ट्रीशीटर को घेरकर ईंट-पत...