कौशाम्बी, मार्च 13 -- सरायअकिल में आनलाइन तमंचा बेचने वाले युवकों पर पुलिस की निगाह टेढ़ी हो गई है। इन युवकों को खोजबीन के लिए एसओजी टीम को लगाया गया है। एसओजी ग्रुप में जुडे़ लोगों की जांच में जुट गई है। सरायअकिल के युवाओं ने एसपी सरायअकिल के नाम से व्हाट्सएप गु्रप बना रखा है। इस गु्रप के माध्यम से युवक आनलाइन तमंचा बिक्री कर रहे हैं। तमंचा पिस्टल के मॉडल डालकर उनको आनलाइन पेमेंट करने पर डिलेवरी देने की बात कह रहे हैं। कई युवाओं ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। व्यापारियों को भी प्रभावित किया गया है। व्हाट्सएप गु्रप की चैटिंग लीक हो चुकी है। मामले को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया है। प्रकरण की जांच एसओजी टीम को सौंपी गई है। आनलाइन तमंचा बिक्री मामले में एसओजी सक्रिय हो चुकी है। व्हाट्सएप गु्रप से जुड़े लोगों की जांच की जा रही ह...