गुड़गांव, अगस्त 6 -- सोहना। हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने निगम की ऑनलाइन तबादला नीति का कड़ा विरोध करते हुए राज्य के बिजली मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने इस नीति को बिजली निगम में लागू न करने की मांग की है। मंगलवार को सोहना के 66 केवीए पावर हाउस परिसर में सोहना, बादशाहपुर, सोहना रोड और तावडू के बिजली कर्मचारियों की एक बैठक हुई। यूनिट प्रधान प्रेमपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वक्ताओं ने ऑनलाइन तबादला नीति का पुरजोर विरोध किया। वक्ताओं ने तर्क दिया कि एक नए कर्मचारी को अलग-अलग सबडिवीजन में लाइनों को समझने में दो से तीन साल लग जाते हैं। ऐसे में अचानक तबादला होने से लाइन में आने वाली खराबी को समझने में कर्मचारी को खतरा हो सकता है, जिससे उसकी जान को खतरा बना रहेगा...