गुड़गांव, दिसम्बर 23 -- सोहना, संवाददाता। हरियाणा सरकार की आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में बिजली कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को सोहना के स्थानीय 33 केवीए पावर हाउस परिसर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की। कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस नीति को कर्मचारी विरोधी करार दिया। भूख हड़ताल की अध्यक्षता कर रहे सब-यूनिट प्रधान प्रेमपाल ने कहा कि सरकार की ऑनलाइन तबादला योजना कर्मचारियों के हितों पर सीधा कुठाराघात है। यूनियन का आरोप है कि इस नीति से कर्मचारियों का शोषण होगा और उन्हें अपने परिवार से दूर भेजने की साजिश रची जा रही है। पावर हाउस परिसर में सैकड़ों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री ना...