पटना, जुलाई 4 -- बिहार में लोग वाहन चलाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन ड्राईविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस धड़ल्ले से बनवा रहे हैं। इस वर्ष जनवरी से जून के बीच 11 हजार 580 लोगों ने ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस हासिल किए हैं। परिवहन विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के मामले में पश्चिमी चंपारण चार हजार 458 लोगों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि, एक हजार 179 लोगों के साथ पटना दूसरे और एक हजार 104 के साथ सीतामढ़ी तीसरे स्थान पर है। पिछले छह महीने में कुल तीन लाख 52 हजार 519 लोगों ने एलएल लिया है, जिसमें सबसे अधिक 40 हजार एलएल मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को निर्गत किया गया है। वहीं, पटना जिले में 22 हजार 365 पुरुष और एक हजार 803 एलएल महिलाओं को जारी किया गया है। बीते छह महीने में कुल दो लाख 92 हजार 942 डीएल निर्गत किए...