गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मैनुअल टेस्ट की जगह तकनीक से लैस ऑनलाइन ट्रैक और सिम्युलेटर प्रणाली ने दस्तक दे दी है। शहीद बंधु सिंह चालक प्रशिक्षण केंद्र, आरटीओ कार्यालय चरगावां में अब मारुति कंपनी द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट सिस्टम लागू हो चुका है। वहीं परिसर में ही ट्रेनिंग के लिए अत्याधुनिक सिम्युलेटर भी स्थापित किया गया है, जैसा कि अब तक केवल लखनऊ और आगरा जैसे बड़े शहरों में था। नए ट्रैक सिस्टम में एचएमवी, एलएमवी और टू-व्हीलर के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित हैं। ट्रैक पर चलने वाले वाहन की हर गतिविधि सर्वर से जुड़े कंप्यूटरों में रिकॉर्ड होती है। वाहन की दिशा, नियंत्रण और गलतियों को ग्राफ के माध्यम से मॉनिटर किया जाता है। गलती करने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रेड लाइट जलती है। ट्रैक पर...