गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- मोदीगनर। गांव त्योड़ी निवासी छोटू कुमार ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जून में इंस्टाग्राम पर डीजे का विज्ञापन देखा था। खरीदने के लिए उसने विज्ञापन पर मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो कुलदीप नामक व्यक्ति से बातचीत हुई। इसके बाद 74 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। पीड़ित ने कुलदीप की तरफ से दिए क्यूआर कोड पर रकम भेज दी। इसके बाद से न डीजे मिला और न ही रकम वापस मिली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...