फरीदाबाद, अप्रैल 15 -- फरीदाबाद। राजकीय विद्यालयों के अध्यापक अब ऑनलाइन टीचर डायरी का विरोध कर रहे हैं। सरकार के फैसले ने अध्यापकों में मानसिक तनाव बढ़ा दिया है। अध्यापकों ने ऑनलाइन डायरी को समय की बर्बादी बताया है और अब इसके विरोध में गुरुवार को दोपहर तीन बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध-प्रदर्शन हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शामिल होगा। अध्यापकों के अनुसार हम नियमित रूप से ऑफलाइन डायरी भरते हैं। उसे उच्च अधिकारी कभी भी जांच सकते हैं। वहीं ऑनलाइन डायरी भरने में अध्यापक का आधे से ज्यादा समय इसमें ही निकल जाता है। इसके बाद बच्चों को पढ़ाने का समय कम बचता है। अध्यापकों का कहना है कि कई स्कूल ऐसे हैं, जहां एक या दो अध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। यदि वह डायरी भरेंगे तो उनके लिए कक्षा...