बिजनौर, दिसम्बर 2 -- स्योहारा। ग्राम पंचायत शाहपुर खेड़ी स्थित श्री ओम शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज में साइबर अपराधों की रोकथाम पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले जोखिमों से सतर्क रहने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की जाए। थाना प्रभारी ने छात्रों को मजबूत पासवर्ड रखने, थर्ड पार्टी ऐप्स से बचने और बैंक अकाउंट व यूपीआई से जुड़ी सुरक्षा सेटिंग्स को अपडेट रखने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...