अररिया, जनवरी 1 -- अररिया,निज संवाददाता आधार कार्ड हर नागरिक का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है। आधार कार्ड लोगों के लिए पहचान पत्र का काम तो करता ही है, इसके साथ ही बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पैन कार्ड तक बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, पता और एक अद्वितीय आधार संख्या समेत महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारियां रहती हैं। ऐसे में इस जानकारी को गलत हाथों में पहुंचने से बड़ा उठाना पड़ता है। साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना ने कहा कि आधार कार्ड ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा कारण बन सकता है, क्योंकि आधार कार्ड में आपके फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन डीटेल होती है। इसकी मदद से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। डीएसपी ने कहा कि ऐसे में सभी लोगो को आधार ब...