गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला गिरोह अपने फर्जी कॉल सेंटर की मदद से रोजाना सैकड़ों लोगों से सम्पर्क करता था। इनमें से कुछ उनके जाल में फंस जाते थे। गैंग सरगना राकेश प्रजापति और आलम की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है। दोनों लंबे समय से फेयर प्ले-247, एविएटर और रम्मी जैसे गेमिंग एप पर मुनाफे का झांसा देकर लोगों से पैसे ठग रहे थे। आरोपियों ने खजांची रोड स्थित इंद्रा हॉस्पिटल के नीचे एक बेसमेंट में 'कौशल्या इन्वेस्टमेंट' नाम से फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था। यहां काम करने वाली 8-10 युवतियां रोजाना लोगों को कॉल कर फर्जी ऑफर, बोनस और निवेश पर मुनाफे का झांसा देती थीं। लोग एप डाउनलोड कर खाते बनाते थे और जैसे ही निवेश करते, रकम सीधे म्यूल खातों में पहुंच जात...