मेरठ, दिसम्बर 7 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साइबर ठगी के शिकार समीर के खाते से निकाले गए 12 हजार रुपये वापस दिला दिए। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को साइबर ठग ने उनके बैंक खाते से रकम निकाल ली थी। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दी। मामला साइबर पोर्टल के माध्यम से थाना सरूरपुर पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद साइबर हेल्प डेस्क टीम हरकत में आ गई और संबंधित बैंक से संपर्क कर ट्रांजेक्शन को रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के चलते शनिवार को पूरी राशि पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस जमा करा दी गई। पीड़ित ने पुलिस टीम का आभार जताया। उधर सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध लेनदेन या साइबर ठगी की स्थिति म...