समस्तीपुर, मई 17 -- समस्तीपुर, निप्र। ऑनलाइन ठगी के एक मामले में साइबर पुलिस ने पीड़ित को उसके 20 हजार रुपये बरामद कर वापस कराया है। बताया गया है कि बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र शंकर सिंह ने 9 अप्रैल 2025 को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 20 हजारों रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना द्वारा मामले की जांच की गई। इसके बाद शुक्रवार को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उनकी राशि वापस कराई गई। इधर साइबर थाने की इस तत्परता से आम नागरिकों में विश्वास बढ़ा है कि ऑनलाइन ठगी के मामलों में उचित कार्रवाई संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...