महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के नानक नगर मोहल्ले की निवासी नंदनी जायसवाल के साथ 15 हजार रुपयों की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है।। जानकारी होने के बाद युवती ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में लिखा है कि सोमवार की दोपहर रिश्तेदार बनकर किसी जालसाज ने फोन किया और एक्सीडेंट होने की बातों में उलझाकर अपने झांसे में ले लिया। पीड़ित युवती के अनुसार मदद करने के उद्देश्य से उसने बैंक खाते से 15 हजार ट्रांसफर कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही समझ गयी कि वह ठगी का शिकार हो गई। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...