पटना, फरवरी 21 -- साइबर अपराधियों से निबटने के लिए बिहार पुलिस ने अब साइबर कमांडो के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए राज्यस्तर पर चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। साइबर से जुड़े तमाम पहलुओं पर उन्हें प्रशिक्षित कर साइबर अपराध की रोकथाम में लगाया जाएगा। वर्तमान में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एसपी अमरकेश डी के साथ आधा दर्जन डीएसपी और कुछ चुनिंदा इंस्पेक्टर हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की विशेष साइबर इकाई में साइबर कमांडो का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले एक बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साइबर अपराध के बढ़ते दायरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में साइबर कमांडो के गठन का निर्देश दिया है। इसके लिए राज्यों और अन्य पुलिस इकाइयों से पुलिस पदाधिकारियों का ...