प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- कुंडा, संवाददाता। टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग में पैसा लगाने, धन दोगुना करने के धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली में दो युवकों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। उसी मामले में पुलिस ने रविवार को कुंडा से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। नई दिल्ली के रमेश नगर निवासी विनोद कुमार शर्मा पुत्र राजेन्द्र नाथ शर्मा ने नई दिल्ली के साइबर वेस्ट थाने में जनवरी 2025 में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी टेलीग्राम, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से ऑनलाइन गेंमिंग व धन दोगुना करने के नाम पर 16 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की। उसी मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस के दरोगा संदीप कुमार, कांस्टेबल संजीव व वेद प्रकाश की टीम कुंडा कोतवाली पहुंची। कोतवाली के दरोगा राजकुमार यादव, आरक्षी शिशुपाल सिंह के साथ छाप...