बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बखरी, निज संवाददाता। सोशल मीडिया के ज़रिए ऑनलाइन खरीदारी करना वार्ड संख्या 15 निवासी जाकिर हुसैन को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार, जाकिर हुसैन के छोटे बच्चों ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर कुछ खिलौने और घरेलू सामान ऑर्डर कर दिया था। कुछ दिनों तक सामान नहीं पहुंचने पर जब उन्होंने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया तो बताया गया कि ऑर्डर रद्द कर दिया गया है और पैसे आपके खाते में वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद ठगों ने एक लिंक भेजा जिसे बच्चों ने अनजाने में क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक करते ही जाकिर हुसैन के दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल 56 हजार की राशि की निकासी हो गई। इसमें पंजाब नेशनल बैंक से 33 हजार और बैंक ऑफ़ इंडिया से 23 हजार की निकासी की गई। जब तक जाकिर हुसैन को जानकारी मिली, तब तक दोनों खातों से रकम ट्रांसफर हो चुकी ...