नई दिल्ली, फरवरी 13 -- Online Ticket Booking: ट्रेन टिकट कटवाते वक्त आपने कई बार यह नोटिस किया होगा कि ऑनलाइन टिकट की कीमत ऑफलाइन टिकट की तुलना में अधिक है। भारत में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को IRCTC या अन्य ऑनलाइन ऐप से टिकट खरीदने पर काउंटर से टिकट खरीदने की तुलना में ज्यादा पैसे भरने पड़ते हैं। लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आते हैं कि क्या ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले लोगों को कोई एक्स्ट्रा सर्विस दी जाती है? और अगर कोई एक्स्ट्रा सर्विस नहीं दी जाती है तो उनसे एक ही टिकट के ज्यादा पैसे क्यों वसूले जाते हैं। इस सवाल का जवाब खुद रेल मंत्री ने दिया है। दरअसल शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने बीते दिनों राज्यसभा में IRCTC टिकट की कीमतों में अंतर को लेकर एक सवाल पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री रेल मंत्री ने राज्यसभा में बत...