लखनऊ, सितम्बर 10 -- किसी भी क्षेत्र में ट्रेनिंग का विशेष महत्व होता है। वर्तमान में नवनियुक्त 60000 सिपाहियों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऑनलाइन पोर्टल से सिपाही कभी भी ट्रेनिंग के हिस्से को फिर से देख सकते है। क्लासरूम में ट्रेनिंग के छूटे भाग का अध्ययन कर सकते है। यह बातें डीजीपी राजीव कृष्ण ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल प्रशिक्षण को लांच करने के मौके पर कहीं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस बल में आधुनिक ट्रेनिंग दी जा रही है। इस कार्यक्रम 'पुलिस प्रशिक्षण-एक नवीन परिदृश्य में यूपी पुलिस के ऑनलाइन प्रशिक्षण मैनेजमेंट सिस्टम को लांच किया गया। ऑनलाइन पोर्टल में ट्रेनिंग के सभी विषयों को शामिल किया गया है। खासकर चार विषयों साइबर अपराध, विधि ...