हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रविवार को दिल्ली में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी दोगुनी करने और पूरे देश में मंडी शुल्क की दर एक समान करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को एक प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया। सम्मेलन में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की चिंताओं को उजागर करना और उनके समाधान के लिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाना था। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने व्यापारियों से राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथियों में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और व्यापारी कल...