नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चीनी सरगना द्वारा संचालित हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस गिरोह के तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे। पूरे भारत में इस गिरोह के खिलाफ अब तक साइबर पोर्टल पर 1,167 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। जांच में पाया गया कि यह गिरोह डिजिटल निवेश घोटालों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में शामिल था। इसका खुलासा 47 लाख रुपये के साइबर फर्जीवाड़े की जांच के दौरान हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों में मानशवी दोचक, मनीष मेहरा, मनजीत सिंह, सोमबीर और अतुल शर्मा शामिल हैं। ये सभी दक्षिण-पूर्वी जिले के साइबर थाना के मामले में दबोचे गए हैं। आरोप है कि आरोपियों ने पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट शिकायतकर्ता को टेलीग्राम समूह के जरिए 'आज खरी...