देहरादून, जून 11 -- ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम ऊधमसिंहनगर के व्यक्ति से 81.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को एसटीएफ ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पूर्व में इस प्रकार के सात मामले दर्ज हैं। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत साइबर ठगी के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। पूर्व में जानकारी मिली थी कि ऊधमसिंहनगर के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने ऑनलाइन लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा, निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों, व्हाट्सएप आदि की जानकारी जुटाई। इसके आधार पर आरोपी वैभव मनोज गाडगे निवासी शांतिनगर जिला नागपुर महाराष्ट्र की पहचान की गई। टीम आरोपी की तलाश में न...