प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की एक महिला समेत दो लोगों से साइबर अपराधियों ने 74.51 लाख रुपये की बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर शातिरों ने कई किस्तों में रुपये जमा कराए। ठगी की शिकार महिला ने 42 बार में कुल 34.51 लाख रुपये का निवेश कर दिया। साइबर क्राइम पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। खुल्दाबाद के राजकुमार वर्मा की तहरीर के अनुसार, उन्होंने एलआरओ की वेबसाइट देखा था। इसके बाद अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया और झांसे में लेकर स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कराई गई। राजकुमार वर्मा ने 40 लाख रुपये निवेश कर दिया। आरोप है कि एलआरओ की साइट पर स्टॉक में मुनाफा भी हुआ, जो वेबसाइट पर दिख भी रहा है लेकिन, रकम विड्राल नहीं हो रही है। तहरीर में तथाकथित वेबसाइट के अब भी चालू होन...