नवादा, सितम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने एक युवती से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 67 हजार 750 रुपये ठग लिये। घटना 01 सितम्बर 2025 की है। बताया जाता है कि युवती के टेलिग्राम अकाउंट पर ट्रेडिंग विथ कैरोल के नाम पर एक लिंक आया। जिससे उसे वाट्सएप पर एक ग्रुप से जोड़ा गया। इन्वेस्टमेंट प्लान चुनने का ऑप्शन आने पर उसने 5000 का प्लान चुना। जिसके लिए उसने यूपीआई पर पैसे भेजे। उस पर युवती को 50 हजार का प्रॉफिट दिखाया। इस बीच उससे जीएसटी के नाम पर 9000 व प्लेटफार्म फी के नाम पर 18750 रुपये मांगा गया। रुपये देने पर उसका टोटल प्रॉफिट 75 हजार दिखाया। इसके बाद सिक्यूरिटी डिपोजिट के नाम पर 12999 और उसके बाद 12001 रुपये मांगा गया। जिसे उसने दे दिया। इसके बाद फिर उससे 15000 मांगे गये और बोला गया अब उसका प्रॉफिट 100,000 हो जाएगा। प...