संभल, नवम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र की छोटेलाल कॉलोनी निवासी एक युवक से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धीरे-धीरे 24 लाख रुपये की ठगी हो गई। युवक ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छोटेलाल कॉलोनी निवासी सुरजीत ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को काव्या रेड्डी नामक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। व्हाट्सऐप पर बातचीत के बाद महिला ने ऑनलाइन यूएसडीटी ट्रेडिंग का सुझाव दिया। महिला ने यह कहकर अपने सर का नंबर दे दिया। उसने एक वेबसाइट लिंक और एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया। शुरुआत में 10,000 रुपये से ट्रेडिंग शुरू की गई। बाद में 15 मई 2025 से 9 जून 2025 के बीच शिकायतकर्ता से विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से कुल 24 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी ठगी हुई र...