गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति से जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा दे करीब पांच लाख रुपये ठग लिए। शुरुआत में एक से दो हजार रुपये का निवेश कराया, जिसके चंद मिनट बाद ही उन्हें 45-50 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके बाद मोटी रकम निवेश के नाम पर जमा करा ली। साइबर सेल की जांच के बाद थाना कौशांबी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वैशाली सेक्टर-चार निवासी स्पंदन घोष एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि आठ फरवरी को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये घर बैठे लाखों की कमाई की बात लिखी थी। लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा गया। इस पर जुड़े कई लोगों ने बड़ी रकम कमाने की पोस्ट डाल रखी थीं। पहले उनसे एक हजार रुपये और दू...