फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- तकनीक के दौर में ठगी के नए-नए तरीकों का ईजाद ठग कर रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप पर आए मैसेज से एक युवक ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में फंस गया। प्रिविलेज्ड एकाउंट खुलवा कर एक महीने में ही युवक के दो लाख रुपये से ज्यादा इसमें फंसा दिए। अपने साथ हुई ठगी समझ में आने के बाद युवक ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना दक्षिण क्षेत्र के छोटा चौराहा सदर बाजार घंटाघर के निकट रहने वाले आकाश जैन का कहना है कि उसे मनी ए मार्केटिंग ट्रेडंग एप्लीकेशन नाम के ग्रुप ने व्हाट्सएप मैसेंजर पर जोड़ा। कंपनी की तरफ से ईशा अरोरा ने स्टॉक की जानकारी देते हुए झांसे में लेना शुरू कर दिया। स्टॉक ट्रेडिंग मार्केटिंग के संबंध में जानकारी देते हुए आकाश से बात की। आकाश इनकी बातों में आ गया तथा ईशा अरोरा ने प्रिव...