बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 26 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के इंद्रापुरम कॉलोनी सिरसा रोड के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसे चेसिंग द बॉल नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां ग्रुप की एडमिन आहाना गिल नामक महिला ने भरोसा जीतकर अलग-अलग खातों में रकम जमा कराई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है। विजय कुमार ने बताया कि महिला एडमिन के दो मोबाइल नंबर हैं। उसने केनरा रोबेको नामक ऐप के जरिये निवेश करने को कहा। भरोसे में आकर उसने बैंक के माध्यम से कुल 26 लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने ऐप में फर्जी मुनाफा दिखाते हुए बत...