देहरादून, मई 3 -- स्टॉक मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में फंसे दून निवासी व्यक्ति ने अपने 8.15 लाख रुपये भी गंवा दिए। साइबर ठगों ने उसे अधिक कमाई का लालच दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, विवेक कुमार निवासी केदारपुरम ने तहरीर दी कि 02 फरवरी को उन्हें अज्ञात नंबर से एक व्हाट्एसएप ग्रुप से जोड़ा गया था। ग्रुप में स्टाक मार्केटिंग में ट्रेडिंग के लिए इन्वेस्ट करने के लिए मैसेज किए जाते थे। रिया बंसल और अमित सचदेवा नाम के दो लोग ग्रुप एडमिन थे। ग्रुप में लगातार बैंक की डिपोजिट स्लिप और विड्रोल से संबंधित फोटो मैसेज डाले जाते थे, लिहाजा विवेक को भी लगा कि वो भी इनवेस्ट कर रुपये कमा सकते हैं। उन्होंने ग्रुप में ट्रेडिंग की इच्छा जाहिर की। इस पर रिया ने उनसे संपर्क किया और उनका एक एप...