रांची, अगस्त 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लातेहार के रहने वाले आर्यन कुमार को साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 1.95 लाख रुपए ठगी कर ली। आर्यन ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि दो अगस्त को उन्हें एक व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें पांच से आठ हजार रुपए प्रतिदिन कमाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद उन्हें एक ऐप भेजा गया, जिसे ओपन करने पर उनके खाते में डेढ़ सौ रुपए भेजा गया। फिर उन्हें एक टेलीग्राम ऐप से उन्हें जोड़ दिया गया। शुरुआत में उन्हें छोटा-छोटा काम करने पर उन्हें कुछ राशि भी दी जाती थी। उनका विश्वास जीतने के बाद उन्हें एक और ऐप में जोड़ा गया, जिसमें उन्हें ट्रेडिंग का कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। उनसे कहा गया कि इस कार्य को करने से पहले उन्हें निवेश करना होगा। इस एवज में उन्हें 30...