बस्ती, अप्रैल 14 -- बस्ती, हिटी। लालगंज थानाक्षेत्र के उमा महेश्वर महाविद्यालय भोगीपुर तिराहे पर किशोर के साथ दस हजार रुपये की लूट की घटना फर्जी निकली। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने रविवार को घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की सूचना देने वाले नौना गांव निवासी किशोर ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप में गेम खेला था, जिसमें वह काफी पैसे हार गया था। इसी पैसे को लौटने के लिए उसने बैंक में जमा करने के लिए मिले दस हजार रुपये की लूट की झूठी कहानी रच डाली। पुलिस जांच में पूरी सच्चाई सामने आ गई। नौना गांव किशोर बाइक से देईसाड़ बाजार जा रहा था। किशोर के अनुसार उसकी शर्ट की ऊपरी जेब में 10 हजार रुपये थे। वह घर से रुपये लेकर अपने पिता के खाते में डालने के लिए बैंक जा रहा था। वह उमा महेश्वर महाविद्यालय पहुंचा ही था कि पीछे से बिना नंबर की दो बाइक चार लोग ...