मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। करीब तीन साल तक मात खाने के बाद नगर निगम अब टैक्स भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए तहसीलदारों (कर संग्रहकर्ता) को दक्ष बनाने को मंगलवार से प्रशिक्षण शुरू हुआ। तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगला प्रशिक्षण 14 और 18 अगस्त को होगा। एक्सपर्ट के रूप में एक्सिस बैंक के अधिकारी मुकुल मिश्रा हैं। तहसीलदारों में डिजिटल माध्यम से होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस संग्रह की प्रक्रिया, नई तकनीक के प्रयोग और ऑनलाइन पोर्टल के इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है। इससे कर संग्रह के दौरान तहसीलदारों को आसानी होगी। निगम के मुताबिक, प्रशिक्षण से राज्य स्तर पर संचालित पोर्टल व ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से टैक्स या लाइसेंस फी संग्रहण की प्रक्रिया मजबूत होगी। ऑनलाइन भुगता...