पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। शासनादेश की शर्तों का उल्लंघन कर ऑनलाइन डाले गए टेंडर को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में ठेकेदारों ने विरोध जताते हुए जांच की मांग की। बाद में डीएम ज्ञानेंद्र से मुलाकात की। डीएम ने तीन सदस्यीय टीम बना कर जांच के निर्देश दिए हैं। 95 परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए ई-निविदाएं 21 नवंबर को आमंत्रित की गई थी। इसमें शर्त संख्या चार में ठेकेदारों को श्रम विभाग में फर्म ठेकेदार का कम से कम दस श्रमिकों का पंजीकरण प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य था। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ठेकेदार तौकीर मलिक, अखलाक अहमद आदि ने दस श्रमिकों का पंजीकरण प्रमाणपत्र अपलोड न करके दस से कम पांच श्रमिकों का पंजीकरण प्रमाणपत्र अपलोड किया है। अखलाक अहमद ठेकेदारों द्वारा किसी भी श्रमिक का पंजीकरण प्रमाणपत्र ...