बोकारो, नवम्बर 16 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट बांध प्रमंडल के द्वारा निकाली गई विभागीय तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य की ऑनलाइन टेंडर को लेकर तेनुघाट संवेदक संघ ने पुनः बैठक कर सामूहिक विरोध किया है। तेनुघाट बस पड़ाव के पास संवेदक संघ के द्वारा बैठक में लगभग एक सौ से भी ज्यादा संवेदक शामिल हुए। अध्यक्षता कर रहे सहदेव सोरेन सहित सभी ने एक स्वर में तेनुघाट-बोकारो नहर मरम्मती कार्य के ऑनलाइन टेंडर का खुलकर विरोध करते हुए रद्द करने का मांग किया। कहा कि ऑफलाइन टेंडर निकाली जाए ताकि बेरोजगार विस्थापितों को मान सम्मान और हक अधिकार मिल सके। बताया गया कि कि तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य विभाग के द्वारा बार-बार ऑनलाइन टेंडर निकाल कर यहां के निवासियों और विस्थापितों का हक और अधिकार छीनने का प्रयास विभाग के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही सभी संवेदको...