मुंगेर, दिसम्बर 5 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के नए सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह अपनी टीम के साथ जमालपुर स्टेशन पहुंचे, तथा स्टेशन के प्लेटफार्म, पार्सल विभाग, टिकट काउंटर कक्ष सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। वहीं जमालपुर से किऊल और जमालपुर से भागलपुर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। जमालपुर मुख्यालय की टीटीई टीम ने दर्जन भर बेटिकट यात्रियों को पकड़ा तथा हजारों रूपये वसूला। इस बावत नए सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह ने कहा कि अब विंडो टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर टिकट लेने का जमाना नहीं रहा है। आज 80 प्रतिशत लोगों के पास एंड्राइयड मोबाइल है। टिकट ज्यादा से ज्यादा सेल हो और इसकी सुविधाएं बहाल हो, इसके लिए मालदा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन टिकटिंग सेवा दी जा रही है। जमालपुर स्टेशन पर कुल 3 ऑटोमेटिक...