गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले व्यक्ति से जालसाजों ने 26.44 लाख रुपये ठग लिए। उन्हें टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर ऑनलाइन टास्क में 40-45 फीसदी रिटर्न का झांसा दे रुपये जमा करा लिए। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज नगर एक्सटेंशन निवासी लालमणि शुक्ला ने थाना में दी तहरीर में बताया कि 15 अक्तूबर 2025 को व्हाट्सऐप पर एक संदेश आया। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और घर बैठे कमाई का झांसा दिया। सबसे पहले ऑनलाइन टास्क के नाम पर दो हजार रुपये जमा कराए। इसके एवज में 28 रुपये का रिटर्न दिखाया। यह रकम उनके खाते में ट्रांसफर हो गई तो भरोसा हो गया। इसके बाद एक के बाद एक कई बार अलग-अलग तरीके से उन्हें टास्क पूरे करने के नाम पर 26.44 लाख रुपये जमा कर दिए। निकासी के लिए कहा तो जालसाजों ने बार...