लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने पर धन दोगुना करने का झांसा देखकर साइबर जालसाज ने एक महिला के 1.24 लाख रुपये तीन खातों से ट्रांसफर कर लिए। जब पीड़िता ने रूपये वापस करने को कहा तो टास्क पूरा न होने का बहाना लगा कर और रुपये मांगे। महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने केस दर्ज कराया है। गुड़ंबा के गांधीनगर कल्याणपुर निवासी नेहा यादव के मुताबिक उनके टेलीग्राम एकाउंट पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। उसने एक एक ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। इसके बाद नेहा के कई खातों से चार बार में 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया। कई दिन बीतने के बाद जब पैसा वापस नहीं हुआ तो पीड़िता ने रुपये वापस मांगे। इस पर कहा गया कि टास्क पूरा नहीं हुआ है। पूरा होने पर ही रुपये वापस होंगे। साथ ही जालसाज ने नेहा से और ...