गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में ठगों ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर एक युवक से 1 लाख 28 हजार रुपए ठग लिए। युवक द्वारा पैसे वापस मांगने पर ठगो ने वेबसाइट बंद कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चिरोड़ी बंथला रोड स्थित राम विहार कॉलोनी निवासी विनय कुमार को ठगों ने 17 जून को वेबसाइट थंब कॉफी के माध्यम से ऑनलाइन टास्क के माध्यम से पैसे कमाने की बात कहीं थे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टास्क में शुरुआत में उन्हें कुछ मुनाफा हुआ इसके बाद उनसे और पैसे जमा करने की बात बताई गई। 30 जून तक धीरे-धीरे वेबसाइट संचालकों ने उनसे 1 लाख 28 हजार रुपए जमा करा लिए। आरोप है कि पैसे जमा कराने के बाद उन्हें हर टास्क में फेल बताया गया। जब उन्होंने वेबसाइट संचालकों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने वेबसाइट ही बंद कर ...