देहरादून, दिसम्बर 17 -- देहरादून। साइबर ठगों ने एक महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग और टास्क पूरा करने का झांसा देकर उससे 2.86 लाख रुपये ठग लिए। कारगी चौक निवासी साक्षी ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने तहरीर में कहा कि बीते चार दिसंबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। उसमें ऑनलाइन कुछ समय काम करने पर कमाई का झांसा दिया। विश्वास जीतने के लिए जालसाजों ने छोटे टास्क पूरे करने पर उनके खाते में कुछ रकम जमा कराई। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश और ट्रेडिंग करने पर बड़े मुनाफे का लालच दिया गया और पीड़िता से करीब 2.86 लाख रुपये जमा करा लिए। जब पीड़िता ने अपना मुनाफा और मूल रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 2.20 लाख रुपये और जमा करने की शर्त रख दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया...