हापुड़, दिसम्बर 31 -- साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन जॉब का ऑफर भेजकर उससे छह लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने आरोपियों के खाते में अलग-अलग तरीके से धनराशि भेजने का काम किया था। जब नौकरी नहीं मिली तो उसे ठगी का पता लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी चिराग खेड़ा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ शातिर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सप्प से एक पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब के लिए ऑफर भेजा। इसके बाद आरोपियों ने टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए आवेदन भेजा। इसमें उन्होंने टाइम्स इंटरनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम बताया। इसके बाद साइबर ठगों ने कुछ गूगल टास्क संबंधित दिए।जिसमें उनके दिए हुए गूगल टास्क लोकेशन में रीव्यू देने पर प्रत्येक रिव...