गुमला, नवम्बर 10 -- गुमला। जिला पेंशनर समाज के प्रवक्ता द्वारिका मिश्र सुमन ने राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुछ शाखाओं द्वारा पेंशनधारकों एवं पारिवारिक पेंशनधारकों से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बावजूद ऑफलाइन दस्तावेज मांगने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डायरेक्टर ऑफ पेंशन टू पेंशनर्स वेलफेयर राकेश कुमार और एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्पष्ट किया था कि ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने के बाद किसी भी ऑफलाइन दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को कमजोर करते हैं और वयोवृद्ध तथा अस्वस्थ पेंशनधारकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री मिश्र ने बैंक प्रबंधकों से अपील की है कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑफलाइन दस्त...