मेरठ, सितम्बर 24 -- ऑनलाइन जॉब का लालच देकर ठगों ने युवक से 1.53 लाख रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पल्लवपुरम उदय सिटी निवासी अंकित तोमर ने बताया कि उसे ऑनलाइन जॉब का ऑफर आया। उसे ठगों ने एक लिंक भेजा। शुरुआत में एक रिव्यू पर 50 रुपये दिए गए। बाद में उसे लेवल पांच करोड़ बढ़ाने को कहा गया। इसकी एवज में पांच हजार रुपये जमा कराए गए। रिव्यू टास्क का झांसा देकर छह बार में 1.53 लाख रुपये जमा करा लिए। रुपए लेने के बाद साइबर ठगों ने मोबाइल नंबर व लिंक बंद कर दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि खातों में ट्रांसफर रकम को लेकर रिपोर्ट भेजी जा रही है। पार्षद को लगाया 2.89 लाख का चूना मेरठ। ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा निवासी वार्ड तीन के पार्षद अरुण मचल को साइबर ठगों ने 2 लाख 89 हजार रुपये का चूना लगा दिया। थ...