प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज। अगर आपको एसआईआर के लिए अपना प्रपत्र भरना है या फिर आपने प्रपत्र भर लिया है और आपका आवेदन ऑनलाइन हुआ है या नहीं, इसे जानना है तो आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर प्रपत्र भर सकते हैं और अपने जमा प्रपत्र का स्टेटस भी देख सकते हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में कुल मतदाता 4692860 हैं। जिसमें कुल पुरुष मतदाता 2542506 और कुल महिला मतदाता 2149884 हैं। कुल 4713 बीएलओ इस काम के लिए लगाए गए हैं। जबकि 484 बीएलओ के काम को देख रहे हैं। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 84 हैं। लोग टोल फ्री नंबर 1950 या कंट्रोल रूम नंबर 0532-2644024 कॉल करके अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...