अलीगढ़, फरवरी 24 -- ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के बाद पुलिस वाले बन गए फोटोग्राफर: डीएम -जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस विभाग को सचेत करते हुए बोले डीएम -कहा, विभागीय अधिकारी सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए समेकित रूप से करें कार्य अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया। बैठक में डीएम ने पुलिस विभाग को सचेत करते हुए कहा कि ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के बाद सभी पुलिस वाले फोटोग्राफर बन गए हैं, जागरूकता अभियान की ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने चालान की कार्यवाही के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। डीएम ने समीक्षा के दौरान सारसौल चौराहे से परिवाहन निगम की बसों को बस अड्डे के भीतर से ही संचालित कराने के निर्देश दिए ताकि आमजन को सुगम यातायात मुहै...