संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उपायुक्त मनरेगा डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी ने शनिवार को सेमरियावां ब्लाक की दो ग्राम पंचायतों में पहुंचकर मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जारी मस्टररोल के अनुसार कोई भी कार्य होते नहीं पाया गया। जबकि पिछले कई दिनों दोनों गांवों मजदूरों की उपस्थिति बन रही थी। उपायुक्त ने इसे गम्भीरता से लेते हुए मस्टररोल को शून्य करने के साथ ही बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ अवर अभियन्त भूमि संरक्षण विभाग शिवेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत छपिया छितौना में चल रहे गोरहिया पोखरे की खुदाई कार्य का निरीक्...