बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- साइबर ठगों ने एक कांस्टेबल को सोशल साइट फेसबुक पर महिला बनकर फंसाया और फिर ऑनलाइन गोल्ड में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 10.99 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। ठगी करने के बाद आरोपी ने फेसबुक आईडी बंद कर दी, जिसके बाद पीड़ित कांस्टेबल को ठगी का अहसास हुआ। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में नरौरा क्षेत्र में यूपी-112 की पीआरवी पर तैनात पीड़ित कांस्टेबल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि जून माह में उसकी फेसबुक आईडी पर अंशु जाखड़ नाम से किसी युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। पीड़ित कांस्टेबल के अनुसार करीब 10-15 दिन तक नार्मल बातचीत करने के बाद आरोपी अंशु जाखड़ ने उससे ऑनलाइन गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए कहा, जिसके लिए उसने इंकार कर दिया। इसके बाद भी आरोपी द्...