फरीदाबाद, अक्टूबर 18 -- फरीदाबाद। इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन गेम से पैसा कमाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से हजारों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सेक्टर-3 निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक गेम का लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही संदेश मिला कि 2,000 रुपये लगाकर वह डेढ़ लाख रुपये जीत सकता है। उसने दिए गए तरीके से गेम खेला, जिसके बाद ठग ने बताया कि वह साढ़े चार लाख रुपये जीत गया है। जब शिकायतकर्ता ने रकम मांगी तो ठग ने कहा कि पहले 99,920 रुपये भेजने होंगे। लालच में आकर उसने बताए गए खाते में पैसे भेज दिए, लेकिन कोई रकम नहीं मिली। शिकायत के बाद साइबर थाना बल्लभगढ़ मे...