शिवपुरी, अगस्त 13 -- ऑनलाइन गेम की लत एक और मासूम जिंदगी को निगल गई। शिवपुरी जिले के हतेड़ा गांव का रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग छात्र विकेश रावत ने बुधवार को ग्वालियर के डबरा देहात क्षेत्र में ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार, विकेश किसान उदयभान रावत का बेटा था और हाल ही में वह ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते 35 हजार रुपये हार गया था। इस घटना से मानसिक रूप से टूटे विकेश ने मंगलवार शाम घर से बिना बताए बाहर कदम रखा और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्वालियर-भोपाल रेल ट्रैक पर डबरा देहात इलाके में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विकेश ने ट्रेन आते देख अचानक पटरी पर छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना ...